Physics Paper Leak

Physics Paper Leak: यूपी बोर्ड की पेपर लीक की खबरे इन दिनों काफी चर्चे में चल रही है। हाल ही में बायो और गणित का पेपर लीक होने पर पर उत्तरप्रदेश सरकार एक्शन में आ गयी है। परीक्षा के दौरान दोनों पत्र एक WhatsApp ग्रुप पर फैल गए। कालेज संचालक को थाना फतेहपुर सीकरी में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Physics Paper Leak हुआ है ?

बायो और गणित के बाद कई लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। और उसके साथ ही सभी पेपर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। जिसके वजह से अभी तक Physics का पेपर लीक की खबर नहीं आयी है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद-प्रयागराज के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि आगरा के राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक और संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल ने आगरा के प्रिंसिपल ग्रुप को WhatsApp पर इंटरमीडिएट के दो विषयों के प्रश्नपत्र भेजे गए। ऑल प्रिंसिपल्स आगरा नामक व्हाट्सएप ग्रुप ने दोपहर बाद 3:10 बजे द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान इंटरमीडिएट जीव विज्ञान और गणित का पेपर वायरल किया। परीक्षा के एक घंटे १० मिनट बाद दोनों प्रश्नपत्र वायरल हुए। मामले की जांच के लिए जिला परीक्षा पर्यवेक्षक डा. मुकेश अग्रवाल ने आदेश दिया। डीआईओएस आगरा ने फतेहपुर सीकरी के अतर सिंह इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *